
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा /पिन्टू अग्रवाल
पाली जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता ने सुमेरपुर में किया संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण
चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर दिये आवश्यक निर्देश
पाली,24 अक्टूबर। विधानसभा आम चुनाव – 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने मंगलवार को सुमेरपुर में जिला एसपी गगनदीप सिंगला के साथ कोलीवाडा एवं जाखोडा के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया व संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उन्होंने आयोजित बैठक में एएसडी मतदाताओं की समीक्षा करने, होम वोटिंग को प्रभावी ढंग से करवाने, आम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान और गति देने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की प्रभावी पालना एवं फ्लाईंग स्क्वायड की निरंतर मॉनीटरिंग कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही स्वीप गतिविधियों के तहत स्वयं मतदान के संकल्प के साथ संकल्प हस्ताक्षर महाभियान की शुरूआत की।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंगला ने पाली क्षेत्र में कानून-व्यवस्था से संबंधित बिन्दुओं पर उपखण्ड के सभी पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाली, श्री जितेंद्र कुमार पांडे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वृत बाली, रिटर्निंग अधिकारी श्री हरि सिंह देवल, सहित सभी प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA