
PALI SIROHI ONLINE
महावीर मेवाड़ा
सुमेरपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को सुमेरपुर विधानसभा 121 के युवाओं द्वारा अपने खून से पत्र लिखकर आला कमान को स्थानीय उम्मीदवार हरिशंकर मेवाड़ा को टिकट देने के पक्ष में मांग की।
साण्डेराव | सुमेरपुर विधानसभा 121 के केनपुरा महादेव होटल हाईवे पर स्थानीय उम्मीदवार हरिशंकर मेवाड़ा पूर्व प्रधान एवं जिला परिषद सदस्य जो युवाओं के दिलों में राज करने वाले हर काम में सबके साथ रहकर सब का सहयोग करते है ऐसे उम्मीदवार के लिए महादेव ग्रुप के नेतृत्व में मुकेश बरोलिया गुडा एंदला आनंद सिंह देवड़ा बडली,हरीश बाला उपसरपंच कुरना भक्तराम देवासी बड़गांवडा प्रमोद बारोलिया के द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को युवाओं द्वारा एक-एक कतरा खून से पत्र लिखकर आला कमान को यह बताया गया है कि हमारे यहां के जाए जन्मे जो यहां के लोकल उम्मीदवार हैं पिछले 30 साल से कांग्रेस में रहते हुए सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस के प्रति लोगों में जागरूकता लाना लोगों के काम करना कार्यकर्ताओं को सूझबूझ लेना एसे उम्मीदवार सिर्फ सुमेरपुर में एक ही है वह है हरिशंकर मेवाड़ा और आला कमान से 36कॉम के युवा यह कहना चाहते है कि सुमेरपुर में अगर कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए कोई उम्मीदवार है तो वह है हरिशंकर मेवाड़ा है इसलिए आला कमान से यह निवेदन है कि समय रहते सुमेरपुर विधानसभा से हरिशंकर मेवाड़ा पालडीजोड को टिकट देकर प्रत्याशी बनाएं जाने की मांग की।
हम युवा पूरे जोश के साथ मेवाड़ा को भारी मतों से विजय बनाकर राजस्थान की विधानसभा में भेजेंगे उसी के साथ युवाओं ने भरी हुकार ।
खून से पत्र लिखने के कार्यक्रम में
फूटर मल धणा,रमेश पावर लापोड, बगदा राम धणा,पिंटू भाई मेवाड़ा,हैप्पी मेवाड़ा, करण राईका गोगरा,सोमा राम चौहान,भावेश सैन,सुरेश भार्गव,राहुल आदिवाल,शंकर लाल मीणा,चंपा लाला मीणा,कांति लाला मेगवाल,गिरधारी आदीवाल,नासिर खान कैलाश गोयल,लखन मीणा,सुरेश मेगवाल, तेजाराम देवासी, गनी खान,ललित मीणा,सुरेश देवासी,प्रताप जी सांडेराव,जेपा राम देवासी, केसा राम बालराई,लादू चौहान आदि युवाओं ने अपने-अपने खून से हस्ताक्षर कर हरिशंकर मेवाड़ा के पक्ष में मोहर लगाई उन्होंने अपने उद्घोष में लिखा कि अभी नहीं तो कभी नहीं, एक ही नारा एक ही नाम हरिशंकर मेवाड़ा-हरिशंकर मेवाड़ा इस प्रकार यह लेटर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सोपा गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA