
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर में बोलेरो पलटने से 2 लोगों की मौत: टोंक जयपुर जिले के चाकसू थाना इलाके में बोलेरो पलटने से 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है।
रामकेश मीणा ने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदार राम अवतार मीणा अपनी बोलेरो से उसके पिता प्रकाश मीणा और रिश्तेदारों को लेकर दादी का फाटक जा रहा था। 17 अक्टूबर को शाम 7 बजे के करीब वह चाकसू इलाके से निकल रहे थे। इस दौरान ड्राइवर की लापरवाही से बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसे में घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसके पिता प्रकाश मीणा और रिश्तेदार पायल मीणा को मृत घोषित कर दिया।
चाकसू थाने के एएसआई मनमोहन ने बताया कि 17 अक्टूबर को शाम 6 से 7 बजे के बीच में चाकसू के पास एक बोलेरो पलट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिससे बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को चाकसू अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने प्रकाश मीणा और पायल मीणा को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज किया। टोंक जिले के रहने वाले सभी लोग दादी का फाटक एक निजी कार्यक्रम में जा रहे थे। मृतक प्रकाश मीणा के बेटे रामकेश मीणा ने इसको लेकर बोलेरो ड्राइवर राम अवतार मीणा के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA