
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-जयपुर में आपसी कहासुनी के बाद बदमाशों ने एक युवक की घेरकर हत्या कर दी। आपसी कहासुनी के बाद हुए झगड़े का बदला लेने के लिए बदमाशों ने रामलाल गुर्जर (40) की हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक रामलाल का परिवार और गांव के लोग थाने को घेरने पहुंचे। साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी और 50 लाख के मुआवजे की भी डिमांड की। परिवार का कहना है कि मुआवजा नहीं मिलने तक शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया जाएगा।
घटना कालवाड़ थाना इलाके में अंकल होटल के पास की है। यहां रात 10 बजे रामलाल की कुछ बदमाशों से कहासुनी हो गई। जहां आपसी कहासुनी के बाद कुछ बदमाशों से रामलाल का झगड़ा हो गया था। इसके बाद बदमाश मौके से चले गए। देर रात 12 बजे घर लौटते वक्त बदमाशों ने गंगा माता मंदिर के पास रामलाल पर हमला कर दिया और फरार हो गए। रात को साढ़े 12 बजे मौके से निकल रहे एक युवक ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। रात 1 बजे पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना किया।
थाने पहुंचा परिवार और गांव के लोग मृतक की पहचान होने पर उसके परिवार को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल से मृतक का घर करीब 5 किलोमीटर दूर था। सूचना मिलने पर रामलाल के परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में कालवाड़ थाने पहुंचे और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की।
एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया- रामलाल इलाके में ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता था। सिर पर चोट लगने से रामलाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
परिवार की मांग- हत्यारे किए जाएं गिरफ्तार मृतक रामलाल गुर्जर कालवाड़ का रहने वाला था। परिवार हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा हैं। परिवार का कहना है कि उनके घर में रामलाल गुर्जर ही केवल कमाने वाला था। परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए। जब तक बदमाश पकड़े नहीं जाते, मुआवजा नहीं मिलता, शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे।
एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया- घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर एफएसएल टीम को बुला लिया था। मृतक के भाई ने रिपोर्ट दी है। इस पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। परिवार से बात चल रही है। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA