बाली विधायक राणावत को पुनः प्रत्यासी बनाए जाने पर स्वागत को पहुचे ग्रामीण

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी व बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत को छट्टी बार बीजेपी द्वारा बाली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर चामुंडेरी पंवार समाज सहित विभिन्न जाती वर्ग के युवाओं बुजुर्गों ने पहुच कर माला साफा पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।

इस दौरान बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भी पूर्व की तरह बाली विधानसभा के छत्तीस कॉम के साथ सु:ख दु:ख में सदैव साथ रहने का अपना संकल्प दोहराया।

बाली बीजेपी विधायक व बाली प्रतियाशी पुष्पेंद्र सिंह राणावत के समर्थन में जमकर नारे लगाए इस दौरान चामुंडेरी पूर्व सरपंच डॉ महावीर सिंह राणावत पूर्व उप सरपंच बंशीलाल मेवाड़ा पूर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश माली पूर्व उप सरपंच मोहन सिंह मेफावत करन सिंह मेफावत जवार मल रावल गोपाल अग्रवाल चारु दत ,जीताराम घांची छोगाराम मीणा महेंद्र सिंह सिंदल भान सिंह केसाराम देवासी विजय सिंह बैंक वकताराम मेघवाल मांगीलाल रावल जवान भाई सुथार रमेश भाई टेलर प्रवक्ता व ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष हरि सिंह हिरजी भाई पटेल हरि सिंह गुर्जर विश्राम भाई पटेल हीर सिंह परिहार शिवलाल प्रजापत झालम सिंह चौहान समाज सेवी सेवानिर्वत वरिष्ठ शिक्षक भवर सिंह चोहान ताराचंद माली वार्ड पंच कल्पेश सिंह चौहान अर्जुन सिंह ज्वेलर्स बाबु सिंह मेफावत करन सिंह मेफावत हरि सिंह मेफावत देवी सिंह मेफावत छत्तर सिंह मेफावत सुमेर सिंह मेफावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1
2
3
4
5

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA