
PALI SIROHI ONLINE
नवरात्रि महोत्सव में अतिंम दिन देर रात्रि तक युवतियों ने किया गरबा नृत्य।
प्रवीण कुमार बांता
बांता-कस्बे के पिचका चोक पर जय अम्बे नवयुवक मंडल पिचका चोक के तत्वाधान में आयोजित गरबा महोत्सव पर अंतिम दिन सैकड़ों युवतियां ओ ने देर रात्रि तक गरबा नृत्य किया।इस मौके पर राजेंद्र सोनी की तरफ से खीर पुड़ी की व्यवस्था की गई। वहीं सभी भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं तालाब के पास मां जगदम्बा गरबा मंडल के तत्वाधान गरबा रास में युवतियां राजस्थानी वेशभूषा में सज धज कर पहुंची जो गुजराती गीत पर गरबा नृत्य करती हुई नजर आई वहीं कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में अंतिम दिन गरबा नृत्य देर रात्रि तक आयोजित किया गया।इस मौके पर कन्हैयालाल चौधरी, देवेन्द्र परिहार,मनोहर परिहार, भेराराम चौहान सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA