बाली-पाली जिला कलेक्टर एसपी ने कुंडाल में किया वल्नरेबल बूथ पर निर्भय मतदान का आह्वाहन

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली-पाली जिला कलेक्टर एसपी ने किया वल्नरेबल बूथ पर निर्भय मतदान का आह्वाहन।
आगामी विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर बाली विधानसभा में कुंडाल ग्राम पंचायत में दो बूथों को वल्नेरेबल चिन्हित किया गया है,

जिला निर्वाचन अधिकारी एवम जिला कलेक्टर पाली नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक पाली डॉ गगनदीप सिंगला ने संयुक्त रूप से कुंडाल में वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित मतदान के संबंध में दिशा निर्देश प्रदान किए ताकि मतदाता सुगमता से अपना मतदान कर सके, निरीक्षण के समय कुंडाल के लगभग 70 प्रबुधजन, जागरूक नागरिक और महिलाएं उपस्थित थे,

जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस तथा प्रशासन कृत संकल्प होकर कार्य कर रहा है, कानून व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,

साथ ही उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने का आग्रह किया, निर्वाचक अधिकारी बाली भागीरथ राम ने बताया मतदान केंद्र के आस पास ऐसे सूचना पट्ट लगाएं गए हैं जिसमें सभी पुलिस एवं प्रशासन के संपर्क नंबर अंकित किए गए हैं जिससे कोई भी मतदाता तुरंत उन नंबरों पर कॉल कर किसी भी प्रकार की स्थिति से अवगत करवा सकते है

निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेंद्र पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हर्ष रत्नू,उपखंड अधिकारी भागीरथ राम, उप पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, थाना अधिकारी बाली विक्रम सिंह, विकास अधिकारी हीरालाल कल्बी, तहसीलदार हरेंद्र सिंह, सीडीपीओ भागीरथ चौधरी, अधिशासी अभियंता फतेह सिंह सहित सभी प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA