
PALI SIROHI ONLINE
बाड़मेर-5 साल के मासूम को सड़क पार करते हुए बस ने टक्कर मार दी। बस उसे 100 फीट घसीटते हुए ले गई। वह सोमवार शाम 4.30 बजे अपने स्कूल से लौट रहा था। आसपास खड़े लोगों ने हल्ला मचाया तब बस ड्राइवर ने ब्रेक लगाए और बच्चे को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला बाड़मेर जिले के शिव में भियाड़ थाने का है।
स्कूल के 400 मीटर दूर हुआ हादसा
भीयाड़ चौकी प्रभारी एएसआई हरिराम ने बताया कि दोपहर को 4.30 बजे अमृत (5) पुत्र शिवजी राम निवासी मुंढणो की ढाणी स्कूल से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान प्राइवेट बस शिव से जोधपुर की तरफ जा रही थी। लापरवाही से बस चलाते हुए ड्राइवर ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसा स्कूल से करीब 400 मीटर दूर उण्डू सर्किल पर हुआ। वहीं मासूम को करीब 100 फीट तक घसीटते हुए ले गया। वहीं लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने बस रोकी। उन्होंने बताया कि यहां से बच्चे का घर करीब डेढ़ किमी दूरी पर है।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
पुलिस ने अनुसार, लोगों ने बच्चे को संभाला और पुलिस को जानकारी दी। बच्चे को भीयाड़ हॉस्पिटल लेकर गए। गंभीर हालात होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान अमृत ने दम तोड़ दिया। अमृत प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास में पढ़ता था। फिलहाल बच्चे के शव को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉरचरी में रखवाया गया है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
100 की स्पीड से आई लाल बसः प्रत्यक्षदर्शी प्रत्यक्षदर्शी चिमाराम थोरी ने बताया कि उसकी पास में ही परचूनी की दुकान है। शाम के समय ये बच्चे अक्सर यहां से गुजरते हैं। आज यह बच्चा सड़क किनारे खड़ा था। एक दो वाहन गुजरे तब भी वह सावधानी से खड़ा रहा। उसी के साथ और बच्चे भी थे जो वहीं पास में खड़े थे। तभी लाल कलर की बस तेजी से आई, उसकी स्पीड लगभग 90 से 100 रही होगी।
तभी मासूम सड़क पार कर रहा था और बस उसे कुचलते हुए ले गई। हम लोग शोर मचाते हुए दौड़ कर भागे। शोर सुनकर ड्राइवर ने ब्रेक लगाए तब तक बच्चा चपेट में आ चुका था। हमने बच्चे को संभाला और लहूलुहान हालत में मासूम को भियाड़ हॉस्पिटल ले गए।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA