अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल, उपचार जारी

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के वेस्ट बनास के पास बाइक सवार युवक घायल अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही स्वरूपगंज पुलिस और एंबुलेंस 108 मौके पर पहुंची और युवक को गंभीर हालत में स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीह होने पर प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया।

स्वरूपगंज पुलिस को सूचना मिली कि वेस्ट बनास के पास कोई बाइक सवार घायल हालत में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। युवक की हालत चिंताजनक होने पर उन्होंने एंबुलेंस 108 को सूचना देकर बुलवाया। घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस 108 के ड्राइवर लक्ष्मण सिंह और मेल नर्स अभिषेक पाटीदार ने प्राथमिक इलाज देते हुए गंभीर घायल युवक को स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

युवक के पास मिले कुछ कागजों से पुलिस को पता चला कि गंभीर घायल युवक नितोड़ा उरलाई फली निवासी उदाराम पुत्र नारायण भील है।

पुलिस ने घायल युवक के परिजनों को सूचना देखकर स्वरूपगंज के अस्पताल बुलवाया। इधर अस्पताल में मौजूद चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रामलाल और नर्सिंग स्टाफ ने घायल का इलाज शुरू किया, लेकिन हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया। इस पर परिजन उसे लेकर आबूरोड की ओर रवाना हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के साथ ही हादसे के बाद फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA