तेज गति ट्रेरल गाय को 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, ब्रेक पाइप फ़टी

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलाइन स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में सारणेश्वरजी के पास पुलिया से तेज रफ्तार में उत्तर रहे ट्रेलर के सामने अचानक एक गाय आ गई। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर गाय को करीब तीन सौ मीटर दूर तक घसीट ले गया। इस हादसे में गाय की मौत हो गई। वहीं, ट्रेलर पाइप फटने से करीब 4 घंटे तक ट्रेलर खड़ा रहा।

जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की तरफ से शिवगंज की ओर जा रहा ट्रेलर सारणेश्वरजी पुलिया की ढलान पर उतरते समय अचानक गाय उसके सामने आ गई। ट्रेलर गाय को टक्कर मारने के बाद उसको घसीटते हुए करीब 300 मीटर से भी अधिक दूर तक ले गया। गाय की पिछले पहियों के नीचे फंसने से मौत हो गई। ट्रेलर की ब्रेक पाइप फटने से ट्रेलर वहीं जाम हो गया।

हादसे की सूचना पर कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल शेराराम दल सहित घटनास्थल पहुंचे, लेकिन वहां के जाम होने के कारण शहर से मैकेनिक को बुलवाकर ट्रेलर को दुरुस्त करवाया गया। करीब 4 घंटे के बाद वहां को आगे पीछे करके गाय के शव को बाहर निकला गया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA