
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले में बाइक चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। सिरोही, स्वरूपगंज और पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र से चोर बाइक चोरी कर फरार हो गए। कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस ने तीनों में संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज करने के साथी बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने का प्रयास शुरू किया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के टीचर हरिसिंह सिंगल बाइक को स्कूल के मुख्य गेट के बाहर खड़ी करके स्कूल में गए। दोपहर को जब वापस आए तो उनकी बाइक वहां पर नहीं थी। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हरिसिंह ने कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कूल के सीसीटीवी फुटेज के साथ ही पुलिस विभाग के लगे हुए कैमरों को खंगाला तो बाइक बाहरीघाटा की ओर जाती हुई दिखाई दी।
पिंडवाड़ा पुलिस थाने में चौहान फली घरट पिंडवाड़ा निवासी सोमाराम पुत्र मंगाराम गरासिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह मजदूरी करने के लिए उसकी बाइक को लेकर हमेशा की तरह पिंडवाड़ा कस्बे में पुरानी तहसील रोड गया था। वहां बाइक का हैंडल लॉक कर मजदूरी के लिए चला गया। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे जब वापस आया तो देखा उसकी बाइक वहां पर नहीं थी। आसपास दुकानदार और अन्य लोगों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच हेड कॉन्स्टेबल गणपत लाल को सौंपी है।
स्वरूपगंज पुलिस थाने में प्रेमाराम पुत्र चेनाराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रात को उसने बाइक घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा तो वहां बाइक नहीं थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। उसकी बाइक को कोई बदमाश चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मण राम को सौंपी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA