
PALI SIROHI ONLINE
शिवगंज | तहसील क्षेत्र के सबसे बड़े ओड़ा बांध की नहर सोमवार को खोली जाएगी। साथ ही जल वितरण कमेटी की बैठक में लिए निर्णयानुसार बांध कमांड क्षेत्र के किसानों को इस बार खेतों की सिंचाई के लिए तीन पाण दी जाएगी।
इस बांध का गेज 21.80 फीट और भराव क्षमता 611.53 एमसीएफटी है। जवाई नहर खंड सुमेरपुर के कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कुमार ने बताया कि 19 अक्टूबर को ओड़ा बांध जल वितरण समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में ओड़ा बांध की नहर को सिंचाई के लिए खोलने का निर्णय लिया। इसमें पहली पाण 23 अक्टूबर रात को खोलने और कुल तीन पाण देने की सहमति बनी। दूसरी व तीसरी पाण की अवधि व तिथि पानी की उपलब्धता को देखते हुए जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षों से विचार विमर्श कर तय की जाएगी। कमांड क्षेत्र की नहरी किस्म के रकबे का 52 प्रतिशत सिंचाई करवाने का निर्णय लिया है। जल वितरण कमेटी की बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. भास्कर विश्नोई, शिवगंज एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, जवाई नहर खंड सुमेरपुर के अधिशासी अभियंता, सिरोही व शिवगंज के विकास अधिकारी, सिरोही व शिवगंज तहसीलदार, जवाई नहर खंड के सहायक अभियंता शिव प्रकाश, कृषि पर्यवेक्षक मनीष कुमार, कनिष्ठ अभियंता रवींद्र कुमार समेत कमांड क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA