
नटवर मेवाड़ा
PALI SIROHI ONLINE
गाजो बाजो के साथ चढ़ाई बाबा रामदेव मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा।
महिलाओं ने गाएं मंगल गीत, श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के जैकारे लगाते हुए की पुष्प वर्षा।
साण्डेराव। स्थानीय बस स्टेड़ स्थित बाबा रामदेव मंदिर पर सोमवार को शारदीय नवरात्रा महोत्सव की रामनवमीं के पवित्र पर्व पर खुड़ाला गांव के सुथार परिवार की और से गाजो बाजो के साथ धर्म ध्वजा चढ़ाई, इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने भक्ति में मग्न नाचते झूमते भजन कीर्तन हुए मंगल गीतों में बाबा रामदेव की महिमा का बखान किया उपस्थित श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव के जैकारे लगाते हुए पुष्प वर्षा कर सभी का अभिवादन किया।
बालुराम देवजी सुथार परिवार खुडाला की और से सोमवार को गाजो बाजो के साथ शोभायात्रा के रूप में नाचते-गाते भक्ति में मगन रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते हुए साण्डेराव बस स्टेड़ स्थित बाबा रामदेव मंदिर पहुंचें जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद मंदिर पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई।
इस दौरान रामदेव सेवा समिति के रामलाल कुमावत,लादुराम,मंगल सिंह राठौड़,नटवर मेवाड़ा,सोहन लाल सुथार, चंपालाल सुथार,सुशीला देवी, चेतना बहन, रमेश सुथार, विनोद सुथार,महेन्द्र सुथार खुड़ाला सहित सनातन धर्म प्रेमी उपस्थित थे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA