नारलाई-भाजपा प्रत्याशी राणावत पहुंचे नारलाई, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

भाजपा प्रत्याशी राणावत पहुंचे नारलाई, कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी सहित ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

देसुरी। बाली विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने लगातार पांचवीं बार पुष्पेंद्र सिंह राणावत को पुनः प्रत्याशी घोषित करने पर रविवार को देसूरी नारलाई सहित बाली विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौरा किया जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने जगह-जगह राणावत का जोरदार स्वागत किया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभु दास वैष्णव ने बताया कि राणावत रविवार 8:30 बजे नारलाई के मुख्य बस स्टेशन पहुंचे जहां ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं की पार्टी ने पांचवीं बार मुझ पर भरोसा जताया है यह सब आम कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की अपनत्व का सहयोग से ही हो पाया है। मैं हमेशा आम कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों का कार्य किया है और करता रहूंगा पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे आप लोगों के सहयोग से हमेशा पूरी करता आया हूं और करता रहूंगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राणावत का साफा एवं माल्यार्पण कर भव्य भगवान किया। इस अवसर पर सरपंच शेखर मीणा प्रभु दास वैष्णव राणाराम देवासी रमेश चौधरी बगदाराम चौधरी लालाराम चौधरी रवींद्रपुरी गोस्वामी वार्ड पंच रमेश चौधरी वार्ड पंच पूनाराम चौधरी अमृत मालवीय भंवर सुथार प्रकाश वन गोस्वामी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी गणमान्य व्यक्ति सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA