VIDEO मुंडारा में ज्वारा विसर्जन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, उमड़ा आस्था का रैला

PALI SIROHI ONLINE

मुंडारा में ज्वारा विसर्जन धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न, उमड़ा आस्था का रैला मुंडारा। मुंडारा श्री चामुण्डा माता परिसर में शारदीय नवरात्र पर्व की अष्टमी को रविवार अर्द्ध रात्रि से सोमवार अलसुबह तक पंडित सत्यनारायण त्रिवेदी के नेतृत्व,पुजारी व पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी की मौजूदगी में विधिविधान व मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ (हवन) की पूर्णाहुति के बाद मुंडारा करणोत परिवार की मौजूदगी में माँ चामुण्डा माता व कलश (ज्वारा) की पूजा अर्चना कर प्रातःकालीन आरती कर ग्रामवासियों व भक्तों की उपस्थिति में माता के पुजारी ओटाराम देवासी के सान्निध्य में ज्वारा विसर्जन (पाती) माँ चामुण्डा के जयकारे लगाते, मंगलगीत गाते, नाचते हुए धूमधाम के साथ मंदिर परिसर में किया गया।

ग्रामवासियों व भक्तों ने माँ चामुण्डा के दरबार में शीश झुकाकर परिवार की खुशहाली की कामना की।इस अवसर पर आस्था का रैला उमड़ पड़ा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA