कुत्ते को बचाने के चक्कर में फुटपाथ पर सोए युवक पर चढ़ा दी कार: युवक की मौत

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-जोधपुर में जालोरी गेट पर मंगलवार रात 11:45 बजे इनोवा कार ने फुटपाथ पर सो रहे युवक को कुचल दिया। कार के सामने कुत्ता आ गया था, जिसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने कार फुटपाथ की तरफ मोड़ दी थी। बुधवार सुबह 5:30 बजे इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

मामले की जांच कर रहे हेड कॉन्स्टेबल सुभाष ने बताया- भैरोसिंह राजपूत (45) पाली जिले के रोहट कस्बे में मोरिया गांव का निवासी था। चार-पांच दिन पहले ही जोधपुर आया था। यहां पर कैटरिंग का काम कर पेट पालता था। घटना की रात (मंगलवार) को कहीं ठहरने के लिए रूम नहीं मिला तो वह जालोरी गेट के पास फुटपाथ पर ही सो गया था। यहां उस पर इनोवा कार चढ़ गई। लोगों ने उसे एमडीएम हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद गुरुवार को परिजन भैरोसिंह की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। भैरोसिंह के भतीजे देवीसिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने ड्राइवर को जमानती मुचलके पर छोड़ा
हादसे के बाद इनोवा ड्राइवर रोहित आचार्य पुत्र सीताराम ने कार लेकर भागने की कोशिश की थी। लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर जमानती मुचलके पर छोड़ दिया। पुलिस ने बताया- रोहित आचार्य इनोवा से पाल के बालाजी की तरफ जा रहा था। जालोरी गेट के पास अचानक एक कुत्ता कार के सामने आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई।

भतीजा बोला- परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर, दो बेटियां हैं
भैरोसिंह के भतीजे देवीसिंह ने बताया- चाचा भैरोसिंह का परिवार गांव में ही रहता है। वे परिवार में अकेले कमाने वाले थे। खेती-बाड़ी कर गुजारा करते थे। उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उनकी दो बेटियां हैं। एक 7 साल जबकि दूसरी 5 साल की है।

देवीसिंह ने बताया- चाचा पिछले एक साल से जोधपुर में मजदूरी के लिए आ रहे थे। यहां शादी पार्टी और होटल में कैटरिंग का काम करते थे। नवरात्र शुरू होने के साथ ही चार-पांच दिन पहले वे काम की तलाश में जोधपुर आए थे। दो दिन से किराए पर कमरा तलाश रहे थे। वे कमरा नहीं मिलने पर मंगलवार रात को खाना खाने के बाद फुटपाथ पर ही सो गए।

परिवार के सामने अब बच्चियों के लालन-पालन का संकट है। परिजन की आंखों में आंसू नहीं थम रहे हैं। उनका कहना है- कमरा मिल जाता तो भैरोसिंह जिंदा होते

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA