
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
फालना सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में गरबा महोत्सव की धूम चल रही है रॉयल क्लब नेहरू कॉलोनी के सदस्य प्रदीप नाहटा ने बताया कि गरबा पंडालो में शाम होते ही युवक युवतियां पहुंचने शुरू हो जाते हैं कस्बे के नेहरू कॉलोनी,भटवाडा,विजयनगर,खुडा ला के लोग शाम होते ही अंबे माता की पूजा अर्चना के साथ गुजराती धूनो पर डांडिया की खनक शुरू हो जाती है जो देर रात्रि तक चल रही है जिसमें बालक बालिकाएं
अलग-अलग वेशभूषा के साथ गरबा महोत्सव में भाग ले रहे हैं एवं अंत में प्रसादी का वितरण किया चाहता है
इस अवसर पर अजय सिंह चौहान, प्रदीप नाहटा,कल्पेश शर्मा अमित मेहता,ललित विक्रम,पुनीत,उज्जवल,नितिन मालवीय,लविश कुमावत,केतन सोनी, चेतन जांगिड़,दीपक जैन,कैलाश शर्मा,महिपाल सिंह, भगवान सिंह,सुरेश कुमार,कुणाल संचेती,कल्पेश मीणा,भाविन माली,यश सोमपुरा,अंकुर,गौरव सिंह भाटी,मनन जांगिड़,मदन सिंह,नीता शर्मा,नेहा तिवारी, कोमल मालवीय,अनुश्री जैन,तनीषा तिवारी सहित तमाम रॉयल ग्रुप के सदस्य मौजूद थे
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA