
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा गांव के आज आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में कन्या पुजन कार्यक्रम संपन
बेडा गांव के आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय मे आज कन्या पूजन कार्यक्रम सम्पन हुआ , जिसके अन्तरगर्त नौ कन्या व एक भैरू का पुजन किया गया,सभी कन्याओ के पैर धोकर ,तिलक लगाकर,सिर पर चुनरी ओढा कर सरस्वती वन्दना की गई ।सभी कन्याओ को भोजन कराकर प्रसाद रूप में खीर व फल वितरण किया गया।कन्याओ के भोजन व प्रसाद की व्यवस्श् मुकेश कुमार पुत्र शंकर लाल वैष्णव मोरी गांव द्वारा की गई
विद्यालय के सभी भैया बहिनो को कोपी व पेन वितरण भी इनके द्वारा किया ।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ईश्वर सिंह राठौड,प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राठौड( एस पी गैस) आचार्य श्री नरपत सिंह सिंधल,आचार्या संगीता राव व सेविका मीरा बाई उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA