दहेज़ विरोधी श्री क्षत्रिय संघ के कल के भव्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

बाली/ फालना दहेज़ विरोधी श्री क्षत्रिय संघ के कल के भव्य कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण। कल 24 अक्टूम्बर के दहेज़ विरोधी श्री
क्षत्रिय संघ पाली के कार्यक्रम और द्वितीय चिंतन शिविर को लेकर श्री सेला में आशापुरा पेट्रोल पंप के पीछे प्रांगण में भव्य पांडाल सज चूका है और इसी पांडाल में विवाह योग्य बन्ना और बाईसा के बायोडेटा कलेक्शन का भी आयोजन किया गया हे।

इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजनकर्ता देवेंद्र सिंह चौहान,श्री सेला ने बताया कि पिछले दो माह से इस कार्यक्रम को लेकर हर गांव,शहर और घर तक राजपूत समाज की बैठक लेकर पीले चावल देकर इस कार्यक्रम में पधारने का आमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम के प्रवक्ता अनिल सिंह खंगारोत,सुमेर सिंह मेड़तिया,विक्रम सिंह भिटवाड़ा ने बताया कि

इस भव्य कार्यक्रम में संपूर्ण गोडवाड़,मेवाड़,मारवाड़,और राजस्थान,गुजरात के और अन्य स्थानों से समाज बंधू पधारेंगे।

इस कार्यक्रम में संत राजऋषि श्री समता राम जी महाराज पुष्कर और श्रीमान महेंद्र सिंह जी राणावत ,गादीपति मामाजी मंदिर मांगलिया गुड़ा पधारेंगे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA