
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर-अजमेर के छतरी योजना क्षेत्र में बुधवार देर रात को रुपए के लेन देन में आपसी कहासुनी को लेकर एक परिवार में विवाद हो गया। जिसमें एक युवक द्वारा अपनी नानी के साथ धक्का-मुक्की व हाथापाई की गई। जिससे घायल वृद्धा की हॉस्पिटल पहुंचने पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखव दिया। पुलिस देर रात तक मामले की जांच कर सच्चाई जानने में जुटी हुई थी। साथ ही आरोपि युवक की भी तलाश कर रही थी।
क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस के अनुसार मृतका छतरी योजना, आंतेड़, वैशाली नगर निवासी नौरती देवी (77) पत्नी किशन जोधावत है। उनके बेटे दीपक सहित अन्य परिजन ने उन्हें गंभीर हालत में बुधवार रात को जेएलएन हॉस्पिटल पहुंचाया था। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उस दौरान साथ आए लोगों ने रोना शुरू कर शौर शराबा मचा दिया। उस दौरान जब डॉक्टर्स व वहां मौजूद अस्पताल चौकी स्टाफ व सुरक्षा कर्मियों ने परिजन से मामले में पूछताछ की तो नौरती को अस्पताल लेकर आए परिजन ने कह दिया कि घर में लेन देन को लेकर विवाद हो रहा था।
उस दौरान नौरती देवी की बेटी लक्ष्मी का बेटा रामदेव नगर, कच्ची बस्ती वैशाली नगर निवासी आशू उर्फ रणजीत (25) द्वारा की जा रही हाथापाई व धक्का मुक्की के दौरान वृद्धा नौरती देवी के भी चोट आ गई। जिससे वह गंभीररूप से घायल होकर अचेत हो गई। जिन्हें वह अस्पताल ले आए। जहां उनकी मृत्यु हो गई। डॉक्टर्स ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। जिस पर एएसआई तेजाराम मय दल के अस्पताल पहुंच गए।
मृतक महिला के बेटे दिलीप मेघवंशी ने बताया कि उनकी बहन लक्ष्मी बीसी संचालित करती थी। बुधवार को उनकी 2 बीसी खुली थी जिसका पैसा लेने के अपनी बहन के घर गए थे। जब वह पैसे लेने के लिए पहुंचे तो उन्हें पैसे देने से मना कर दिया। उनकी मां अपनी बेटी से बातचीत कर रही थी। इसी दौरान उनकी बहन का बेटा आशु वहां पहुंचा और उसने हाथापाई शुरू कर दी।
आशु के द्वारा लात-घुसो से अपनी नानी पर हमला किया गया। जिससे उसकी मां की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित बेटे ने बताया कि जब वह अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी रविंद्र खींची ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे दिलीप मेघवंशी ने बहन और भांजे के खिलाफ शिकायत दी है। मामले में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA