
PALI SIROHI ONLINE
आशापुरा मंदिर प्रांगण में शतचंडी यज्ञ के आठवें दिन सहस्त्र होम व श्री विद्या पूजन कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ 22 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे से गुजरते राष्ट्रीय राजमार्ग के बेदाना गांव स्थित रविवार को अभय धाम आशापुरा मंदिर पर नवरात्रि होमाष्टमी के दिन रविवार को शतचंडी यज्ञ के आठवें दिन यजमान लोकेन्द्रसिंह बेदाना ने सपत्नी बांसवाड़ा के आचार्य कीर्तिश भट्ट के सानिध्य में पंडितों के दल ने गणेशाही पीठ देवता पूजन, सर्वतोभद्र मण्डल पूजन ,देवी योग श्री विद्या पूजन, एवं उत्तर पूजन एवं सायं आरती, ललिता सहस्त्र होम द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण से पूर्ण किया। आठ दिनों से आयोजित होने वाले इस यज्ञ में नवमी को पूर्णाहुति गढ़ सिवाना के गादीपति नृत्य गोपाल राम जी महाराज के सानिध्य में होगी। आशापुरा मंदिर संस्थान बेदाना के अध्यक्ष दशरथ सिंह बालोत ने बताया कि इस विशेष यज्ञ के दर्शनार्थ व श्रवण करने हेतु भक्तों का दिनभर जमावड़ा लगा रहा।
फोटो
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA