VIDEO तखतगढ़ पहुंचे 35 फीट के रावण व 25 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले

PALI SIROHI ONLINE

रविवार शाम तखतगढ़ पहुंचे 35 फीट के रावण व 25 फीट के कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले

तखतगढ 22 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में मनाए जाने वाले विजयदशमी पर्व को लेकर रविवार शाम को नेहरू रोड स्थित तालाब के बीच रावण चौक पर रावण,कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले ट्रक द्वारा लेए हैं। जो टेंडर प्रक्रिया इस के अनुसार रावण 35 फीट का होगा।जबकि कुंभकरण और मेघनाथ 25-25 फीट के हैं। मंगलवार को आयोजित होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर नगर के रावण चौक पर बैरिकेड लगाकर सुरक्षा की व्यवस्था को कार्मिकों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। वही रावण की सुरक्षा को लेकर भी पालिका की टीम रात दिन लगी हुई है। मंगलवार को कुंदेश्वर महादेव मंदिर से भगवान राम लक्ष्मण सीता की झांकी रावण चौक पर पहुंचेगी जहां अग्निबाण से रावण,कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले को जलाने की रस्म अदा की जाएगी। रावण दहन से पूर्व नगरपालिका की ओर से किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए दमकल को मौके पर तैनात किया गया है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA