रसेल वाइपर को अजगर समझ कर पकड़ाः हाथ की उंगली में डंसा, समय पर इलाज होने से बची जान

PALI SIROHI ONLINE

सिरोही-जिला मुख्यालय से 9 किलोमीटर दूर कृषि अनुसंधान केंद्र आम्बेश्वर जी के जंगल में सड़क पार कर रहे रसल वाइपर सांप को पकड़ना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। सांप ने उसके बाएं हाथ की उंगली पर डस लिया। लेकिन सही समय पर इलाज से जिंदगी बच गई।

जानकारी के अनुसार मोरली निवासी उपसरपंच कैलाश चंद्र रावल पुत्र गणेश रावल अंबेश्वर जी महादेव दर्शन करने के बाद वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में सड़क पार कर रहे रसल वाइपर सांप को उन्होंने अजगर समझ कर पकड़ लिया। उसे वापस जंगल में नाले के पास छोड़ते समय रसेल वाइपर ने रावल के दाहिने हाथ की उंगली को डस लिया। रावल ने किसी तरह हाथ को छुड़ाया और उसे नाले के पास सुरक्षित छोड़कर वापस बाइक लेकर सीधा सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। गनीमत रही आने से पहले उन्होंने सांप की फोटो खींची थी। जिसे डॉक्टर ने देखकर इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान कई बार खून की जांच की गई।

मोरली ग्राम पंचायत के उप सरपंच कैलाश चंद्र रावल ने बताया कि सड़क पर धीरे-धीरे चल रहा था उसे अजगर समझ कर पकड़ा, ताकि कोई गाड़ी वाला कुचल नहीं दे, वहां से थोड़ी दूर पर उसे जैसे ही छोड़ रहा था, तभी अचानक गुस्से में हाथ की अंगुली में डस लिया।

रसेल वाइपर भारत का सबसे जहरीला सांप भारतीय उपद्वीप के मूल निवासी रसेल वाइपर ( डाबोड्या रसेली ) भारतीय उपमहाद्वीप के मूल निवासी वाइपरिडे परिवार का एक विषैला सांप है और भारत के चार बड़े सांपों में से एक है। इसका वर्णन 1797 में जॉर्ज शॉ और फ्रेडरिक पॉलीडोर नोडर ने किया गया था, और इसका नाम पैट्रिक रसेल के नाम पर रखा गया था, जिन्होंने अपने 1796 के काम एन अकाउंट ऑफ इंडियन सर्पेट्स, कलेक्टेड ऑन कोरोमंडल के तट पर इसके बारे में लिखा था। सांपो की ये प्रजाति काफी जहरीली मानी जाती है। ये सांप भारत, दक्षिणपूर्व एशिया, दक्षिणी चीन सहित ताइवान के भी कई इलाकों में पाए जाते हैं। रसेल स्नेक के डसने के 5 मिनट के अंदर मौत हो सकती है। यह एक बार में 250 ग्राम तक जहर छोड़ता है। इसमें होमोटॉक्सिन नामक जहर पाया जाता है, जो इंसान के शरीर में मिलते ही रक्त को थक्का बना देता है और मल्टीपल ऑर्गेन फेल्योर से पीड़ित की मौत हो जाती है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA