
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर-रायपुर मारवाड़ के सेंदड़ा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जब्त कर 83 लाख रुपए के अवैध डोडापोस्त को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेशभर में पुलिस सक्रिय होकर थाना इलाके के मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी कर अवैध मादक पदार्थों और आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है।
शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पहाड़ी इलाके के बगड़ी कलालिया व खांडा भागा में दो जगहों पर नाकाबंदी की गई।
इस दौरान पुलिस ने जस्साखेड़ा की ओर से आ रहे एक ट्रक को रूकवाकर तलाशी ली। जिसमें ट्रक के केबिन में 30 काले रंग के कट्टों में अवैध डोडापोस्त होने की जानकारी मिली।
जिस पर पुलिस ने 30 कट्टों से 558.980 ग्राम अवैध डोडापोस्त बरामद कर ट्रक को जब्त कर जोधपुर जिले के बावरला गांव निवासी श्यामलाल (51) पुत्र हपाराम को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार डोडापोस्त की कीमत 53 लाख 84 हजार 700 रुपए बताई जा रही है।
सेंदड़ा थानाप्रभारी बुधाराम चौधरी ने बताया कि अवैध डोडा पोस्त तस्करी के मामले में चालक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच जवाजा थानाप्रभारी राजेंद्र टाडा को दी है।
ट्रक चलाकर गुजारा नहीं हुआ तो बन गया तस्कर पुलिस ने बताया कि श्यामलाल (51) जोधपुर जिले के बावरला गांव में पहले इसी ट्रक से मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चलाता था। मगर कोरोना के बाद कई महीनों तक ट्रक से गुजारा चलाना मुश्किल हो गया। कुछ महीनों पहले श्यामलाल ने ट्रक के केबिन को मोडिफाइड करवाकर केबिन को बड़ा करवाकर खुफिया बॉक्स बनवाकर अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करना शुरू कर दिया। पुलिस से बचने के लिए जस्साखेड़ा से पहाड़ी रास्तों से होकर रायपुर तहसील से होकर जोधपुर तक पहुचने का मार्ग चुना। पुलिस पूछताछ में श्यामलाल ने बताया कि इससे पहले इसी रास्ते और दो फेरे लगाकर अवैध डोडापोस्त की तस्करी कर चुका है। वहीं अब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीसरे फेरे में चालक को अवैध डोडापोस्त की खेप बरामद कर गिरफ्तार किया है।
सप्लाई के साथ खुद भी नशे का आदी श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि वह खुद भी डोडापोस्त के नशे का आदी है। ट्रक से गुजारा नही चलने पर खुद का खर्च भी नही चल रहा था। ऐसे में बिना डोडा लिए भी राह नही सकता था। श्यामलाल चितौड़गढ़ से क्षेत्र से अवैध डोडापोस्त की तस्करी कर जोधपुर जिले के डांगियावास और बावरला गांव के ही स्थानीय लोगो को बेचता ओर खुद के लिए भी रखता। फिलहाल पूरे मामले में जवाजा थानाप्रभारी जांच में जुटे है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA