सांडेराव दुर्गाष्टमी पर माता के मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार,हवन वेदी में दी आहुतियां,

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा

सांडेराव दुर्गाष्टमी पर माता के मंदिरों में हुआ भव्य श्रृंगार,हवन वेदी में दी आहुतियां, पुजा अर्चना कर लगाई धोक।

साण्डेराव। स्थानीय नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षैत्रों में रविवार को दुर्गाष्टमी का पर्व भक्तिभावना व श्रद्धा के साथ मनाया गया। दुर्गाष्टमी पर साधको ने अपने घरों में मंदिरों में जाकर हवन-यज्ञ में विधि पुर्वक आहुतियां देकर माँ अम्बे की आराधना करते हुए शीश नवाया और खुशहाली की मन्नते मांगी।

जगह जगह पर मां भवानी के देवरो में रंग-बिरंगी रोशनी व फुल-मालाओ से अच्छी खासी सजावट की गई श्रद्धालुओ ने मंदिरों व घरो पर माता का पुजन कर ब्राहम्णों को भोजन करवाकर दक्षिणा दी गई। यहां तालाब किनारे स्थित देदुली माता मंदिर,गरबा चौक अम्बे माता मंदिर, माताराणी भटियाणी,अम्बिका मंदिर, सिन्दरू खेडादेवी व बायोसा माजिसा, प्रांगण में दिन भर श्रद्धालुओ की भीड़ रही। वहीं रात में गरबा मण्डलो के तत्वाधान में आयोजन स्थलों पर गरबो की धुम रहीं।

वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील हैं:- हिरापुरी
संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज ने कहा कि जो बात हमें दुखी करे,ऐसे किसी भी बात को हमें पकड़ कर नहीं रखना चाहिए, क्योंकि वक्त के साथ हर चीज परिवर्तनशील है, हमें बस सुखदायी माहौल बनाने में ही अपनी शक्ति लगानी चाहिए। संत मनसुख हिरापुरी जी महाराज ने कहा कि आज के युग में अपने बच्चों में अच्छे संस्कार डालने के साथ-साथ उनमें व्यवहारिक बातें समझाना बेहद जरूरी है।

भजनों में गाई माता जी की महिमा:-
दूर-दराज से पहुंची महिलाओं ने यहां पर गणपति वंदना के बाद गुरू वंदना करते हुए माॅ भवानी के से बढ़कर एक एक भजनों के साथ मां दुर्गा की महिमा को भजनों में पेश कर यहां के वातावरण को भक्ति मय बना दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA