पिंडवाड़ा-शिवसेना आबू पिंडवाड़ा के पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

शिवसेना आबू पिंडवाड़ा के पदाधिकारीयो की बैठक आयोजित।

न्यूज/भूपेंद्र परमार पिण्डवाड़ा

पिण्डवाड़ा- शिवसेना आबू पिंडवाड़ा के पदाधिकारी की बैठक एक निजी होटल में शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल की अध्यक्षता वह उप राज्य प्रमुख जनार्दन शर्मा की मुख्य अतिथि में संपन्न हुई, बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें मातृछाया हॉस्पिटल पिंडवाड़ा में डिलीवरी केस में लापरवाही से हुई जेतल रावल की मृत्यु को लेकर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के मार्फत जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा वही प्रमोद रावल एडवोकेट ने भाजपा छोड़कर शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की जिनका दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया साथ ही शिवसेना आम जनता से राय लेकर इस बार भी विधानसभा के चुनाव में दमदार प्रत्याशी मैदान में उतारेगी,बैठक में शिव सैनिकों को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक गांव गांव और ढाणी ढाणी जाकर चुनाव प्रचार में जुट जाने का आह्वान किया,
इस अवसर पर स्वरूपगंज प्रखंड प्रमुख नरेंद्र सिंह भाटी आबू रोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल स्वरूपगंज नगर प्रमुख योगेश टांक स्वरूपगंज युवा सेना प्रमुख कैलाश रावल प्रचार प्रमुख नानाराम भील युवा सेना तहसील प्रभारी देवाराम रावल युवा सेना तहसील प्रमुख राकेश भील मांडवाड़ा देव पिंडवाड़ा तहसील उप प्रमुख महेंद्र प्रजापत झाडोली मंडल अध्यक्ष कालूराम प्रजापत पिंडवाड़ा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पुरोहित रोहिडा नगर प्रमुख हरिदास वैष्णव वाटेरा प्रमुख भरत चौधरी पेशुआ प्रमुख धनाराम देवासी कोजरा प्रमुख आसुराम चौधरी फुलेरा प्रमुख ईश्वर रावल झाडोली प्रमुख रामलाल प्रजापत शिवगढ़ प्रमुख ईश्वर सिंह राजपूत पिंडवाड़ा उप प्रमुख प्रकाश अग्रवाल युवा सेना प्रमुख सतीश प्रजापत ऐसाऊ प्रमुख दीपक रावल अजारी प्रमुख सुरेश मेवाड़ा युवा सेना प्रमुख जीत रावल कैलाश नगर प्रमुख सुरेश रावल सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA