
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के नया गांव रोड पर रविवार दोपहर को क्षेत्रवासियों ने रास्ता जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की। खास बात यह थी कि इस प्रदर्शन में बड़ों के साथ बच्चे भी शामिल थे। जो चीख-चीख कर रोड बनाने की मांग करने नजर आए। रास्ता जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंची TP थाना पुलिस और ठेकेदार के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद लोगों ने रास्ता खोला। तब जाकर इस रोड पर फिर से वाहनों की आवाजाही हो सकी। इस दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा
दरअसल, पाली शहर के नया गांव रोड SBI बैंक के आगे रविवार दोपहर को क्षेत्रवासियों ने मानव शृंखला बनाकर रास्ता जाम कर दिया और वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया। ऐसे में सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। यहां बड़ों के साथ बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल हुए और टूटी सड़क को दुरुस्त करने की मांग की। मोहल्लेवासियों ने बोला कि नवरात्रा चल रहे है उनके उपवास है लेकिन फिर भी वे धूप में खड़े है क्योंकि इस टूटी सड़क से गुजरने में उनके बच्चों को परेशानी होती है। कई बार शिकायत के बाद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे। इसलिए आज उन्हें रास्ता जाम करना पड़ा। रास्ता जाम करने की सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाने के SHO देवीदान मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। कईयों ने तो बोल दिया कि सड़क नहीं बनाई गई तो वोट नहीं देंगे।
हम तो सिर्फ इतना चाहते है कि रोड बने SBI बैंक के पास वाली गली में रहने वाली डिम्पल सैन और निधि गोस्वामी ने कहा कि हम सिर्फ इतना चाहते है कि यह सड़क अच्छे से बन जाए। आने-जाने में परेशानी होती है। उड़ती धूल घरों तक आती है। लेकिन हमारी कोई नहीं सून रहा। इसलिए आज इस तरह से अपनी मांग रख रहे है। लोडिंग टेक्सी हो रही खराब लोर्डिंग टेक्सी चालक पारसमल ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के कारण सभी लोर्डिंग टेक्सी चालक परेशान है। आए दिन गाड़ियों में नुकसान होता है। लेकिन लाखों रुपए का बजट खर्च करने के बाद भी सड़क बदहाल है। उड़ती धूल आखों में जाती है
ठेकेदार के आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त बाद में मौके पर ठेकेदार को बुलाया गया। उसने आश्वासन दिया कि बुधवार से टूटी सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू करवाया जाएग और पानी का छिड़काव भी उसकी और से किया जाएगा। जिससे टूटी सड़क से उड़ती धूल दुकानों और घरों तक नहीं पहुंचे। तब जाकर मोहल्लेवासियों ने रास्ता खोला।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA