त्योहारों पर सजक रहेगी पुलिस, सीसीटीवी से रखेगी नजरः प्रमुख जगहों पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

PALI SIROHI ONLINE

माउंट आबू-माउंट आबू में त्योहारी सीजन में शांति बनाए रखने और चौकसी बढ़ाने के लिए माउंट आबू थाने में पुलिस उप अधीक्षक अचल सिंह देवड़ा और पुलिस थानाधिकारी किशन सिंह भाटी ने माउंट आबू के दोनों होटल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक ली। बैठक में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और टूरिस्ट प्लेस होने के नाते खास तौर पर चौकसी बढ़ाने की बात कही।

डिप्टी अचल सिंह देवड़ा ने बताया आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पर्यटन स्थल होने के कारण टूरिस्ट को भी परेशानी नहीं हो और व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। शहर की संप्रदायिक सौहदर्यता को खराब करने वालों के खिलाफ पुलिस उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।

सीसीटीवी कैमरों से रहेगी पैनी नजर माउंट आबू शहर में दीपावली पर 15 से 20 सीसीटीवी कैमरे से पुलिस की पैनी नजर रहेगी। शहर में आने वाले टूरिस्ट को परेशानी नहीं हो इसलिए टोल कर्मचारी की ओर से भी खासतौर से ध्यान बरता जाएगा। शहर के टोल नाका, ढूढाई, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, अर्बुदा चौराहा, एमके. चौराहा, सनसेट, नेहरू पोस्ट ऑफिस, राज भवन, नक्की गार्डन, नक्की दरगाह और अशोक वाटिका में लगे 15 से 20 सीसीटीवी कैमरे से शहर की हर गतिविधियों पर पुलिस व प्रशासन की नजर रहेगी। इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अगर कोई भी व्यक्ति असामाजिक तत्व करता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शहर में लगातार पुलिस की टीम गश्त करेगी।

डिप्टी अचल सिंह देवड़ा ने कहा कि पुलिस टीम अलर्ट मोड पर है। संदिग्ध गतिविधियों पर ढील नहीं बरती जाएगी। साथ ही आम नागरिकों को भी सभी प्रकार से अपील कर सूचित किया गया है। हमें उम्मीद है कि नागरिक एवं टूरिस्ट को इसी प्रकार की कोई समस्या सामने नहीं आएगी। इस मौके पर ज्योतिष जोनवाल, भवानी सिंह, सौरभ गांगड़िया, संजय विश्राम, रूपेश जैन, युसूफ खान पठान, अशोक भाई, मांगीलाल काबरा समेत हेड कॉन्स्टेबल दलपत सिंह, कॉन्स्टेबल ओमाराम, सुभाष और जालम सिंह मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA