बैंगलोर में नवरात्रि में कुलदेवी आशापुरी माताजी की पैदल यात्रा

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

कुलदेवी आशापुरी माताजी पैदल यात्रा*
बैंगलोर में नवरात्रि में कुलदेवी आशापुरी माताजी की पैदल यात्रा 22-10-2023 रविवार सुबह 7 बजे बन्नैरगटा रोड़ मिनक्षी मन्दिर के सामने विल्लभ भवन से 14 किलोमीटर पैदल यात्रा के लाभार्थी भंवरी देवी, प्रेमराज, पारसमल, निर्मल कुमार, द्वारा पुजा अर्चना कर यात्रा रवाना किया संघ की तरफ से यात्रियों को चुनरी दुपट्टा एवं किट प्रदान किया सिरवी समाज आई माता बडेर बनेरगटा से गैर मंडल सदस्यों सहित,बेन्ड एवं ढोल नगाड़े के साथ पैदल यात्रा में महिलाएं बाल गोपाल एवं पधारे सज्जनों ने नाचते गाते माताजी का जयकारा लगाते हुए बड़े ही भाव विभोर से चलते हुए बन्नैरगटा बालाजी धत्रम पहुंचे जहां संघ की और से रखा गया प्रसाद चाय नाश्ता कर विश्राम करते हुए आगे बढ़ते हुए 10-30 बजे आशापुरी माताजी धाम मन्दिर कासरगुपे कगलीपुरा रोड़ तक पहुंचे जहां सभी पैदल यात्रियों का स्वाग किया सांयकाल 6 बजे से जोधपुर के गायक कलाकार जुगल किशोर एवं पुरी टीम विशेष झांकियों के साथ भजन संध्या की प्रस्तुति होगी

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA