तखतगढ़-काला गोरा मंडोवर भेरुजी के दो दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर

PALI SIROHI ONLINE

काला गोरा मंडोवर भेरुजी के दो दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर

— विजयादशमी पर होगी भजन संध्या, 25 को चामुंडा गरबा मंडल बागोड़ा के कलाकार गुजराती गरबा की मचाएंगे तुम

तखतगढ 21 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में विजयादशमी पर्व पर होने वाले दो दिवसीय मेले को लेकर इस बार 24 और 25 अक्टूबर को दो दिवसीय मेले का आयोजन भक्तराज विसाराम भोपाजी के सानिध्य में होगा। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी के भक्तराज विसाराम भोपाजी प्रजापत ने बताया कि मेले के प्रथम दिवस विजयादशमी को विशाल भजन संध्या होगी। 24 अक्टूबर को राजस्थानी मशहूर भजन कलाकार भजन संध्या के मंच पर कन्हैया लाल एंड पार्टी कोसेलाव द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वही दूसरे दिन 25 अक्टूबर की रात्रि चामुंडा गरबा मंडल बागोड़ा तलोडा एवं सोराउ गरबा मंडल एंड पार्टी सायला के कलाकार विभिन्न देवी देवताओं के स्वांग रच गुजराती गरबा नृत्य की धूम मचाएगी। मेले को लेकर श्री काला गोरा मंडोवर भेरुजी मंदिर मंदिर को पूरी तरह रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन की रोशनी से सजाया जा रहा है।

समस्त वीडियो

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA