
PALI SIROHI ONLINE
- जन जन की आस्था के प्रतिक गंगावती बायोसा माता मंदिर प्रांगण में जय करो से गूंज आसमान
तखतगढ 21 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ के निकटवर्ती 15 किलोमीटर दूरी पर विराजमान जन जन की आस्था के प्रतिक गंगावा की मां बायोसा माता मंदिर प्रांगण में जय करो से गूंज आसमा। हजारों की तादात में पहुंचे दर्शनाथीॅ। दर्शन शनिवार को शारदीय नवरात्र महोत्सव के सातवें दिन होमा अष्टमी से एक दिन पूर्व शनिवार को आसोद सुद सप्तमी के अवसर पर पाली जालौर सिरोही सहित राजस्थान के अलग-अलग प्रांतो से अपने अपने भक्त राज के सानिध्य में डीजे साउंड की धुन के साथ पैदल जत्थे के साथ हुजूम उमड पाड़ा। साथ ही आसपास ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की तादाद में दर्शनार्थियों ने बजे बजे के साथ मन्नत लेकर पहुंचे और मां बायोसा माता को घुघरी मातर का भोग लगाकर नारियल की जो चलकर पूजा अर्चना के साथ धूमधाम से मन्नतें मांगी है। वही शारदीय नवरात्रा महापर्व को लेकर मंदिर संचालक कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए चाय पानी एवं विश्राम के लिए तमाम व्यवस्था बनाए रखी
विडिओ
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA