
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में उत्थमण टोल प्लाजा के पाए एक होटल पर कार्य करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार पालड़ी एम थाना क्षेत्र में उत्थमण टोल प्लाजा के पास स्थित हरियाणा होटल पर गोविंद (36) पुत्र रताराम लंबे समय से कार्य कर रहा था। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। वह एक पैर से विकलांग था। तबीयत ठीक नहीं होने पर होटल संचालक ने आराम करने के लिए कहा। इस पर वह चारपाई पर जाकर सो गया। करीब 2 घंटे बाद जब उसे उठाने के लिए कोई पहुंचा तो देखा गोविंद की मौत हो चुकी है।
सूचना मिलते ही पालड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर बुलवाया। मृतक के भाई प्रकाश पुत्र राम हीरागर ने इस मामले की रिपोर्ट पालड़ी एम पुलिस को दी। भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA