
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-ब्यावर-पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित पालड़ी एम थाना क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के पास शिवगंज से सिरोही की तरफ आ रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदकर दूसरी तरफ जाकर पलट गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। इनमें एक युवक के सिर में गंभीर चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के बसंतगढ़ निवासी पवन पुत्र पुनाराम, रमेश पुत्र बाबूराम और रमेश कुमार इको कार में शिवगंज की तरफ से आ रहे थे। मेडिकल कॉलेज के पास कार अचानक डिवाइडर पार कर दूसरी साइड में जाकर पलट गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने तीनों युवकों को कार से बाहर निकाला और कार को सीधी कर एंबुलेंस 108 की मदद से सिरोही ट्रॉमा सेंटर रवाना किया।
कार में सवार युवकों ने बताया कि उनकी कार के पीछे किसी ट्रक वाले ने टक्कर मारी, जिससे कार अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ जाकर पलट गई। इस हादसे में कार का अगला पहिया फट गया। घायलों में एक के सिर में चोट लगने पर हालत चिंता जनक बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पालड़ी एम थाने के हेड कॉन्स्टेबल डूंगर सिंह दल सहित घटनास्थल पहुंचे। बाद में अस्पताल पहुंचकर घायलों के इलाज के बारे में जानकारी ली।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA