
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
विदेशी सैलानियों के साथ क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच आराध्य कुल देवी की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
विदेशी सैलानियों के साथ श्रद्धालु झुकाते हैं यहां पर शिश
साण्डेराव। स्थानीय कस्बे में स्थित अम्बिका मंदिर मेें शारदीय घट स्थापना से शुरू हुए नवरात्री महोत्सव को लेकर यहां पर मारवाड़ गोड़वाड़ सहित दूर दराज से माता के भक्तों का हूजूम दर्शनो के लिए पहुंच रहे हैं।
शनिवार को यहां पर चीन,फ्रांस,रूस,जापान, इंगलैण्ड सहित कई देशों के विदेशी सैलानियों ने भी अम्बे माता की विशेष पूजा अर्चना कर धोक देकर परिवारजनों के लिए खुशहाली की मन्नतें मांगी।मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों के साथ राणकपुर, जवाई बांध व साण्डेराव में पौराणिक अम्बिका मंदिर स्थित साध्वी जमना बाई समाधि स्थल हरिओम आश्रम व तालाब किनारे क्षत्रिय राजपूत समाज की अति प्राचीन पुर्वजों की छतरियों के टूरिजम को बढ़ावा देने की दिशा में उदयपुर में टूरिस्ट योग में जाना माना नाम कमल सिंह राणावत के साथ फ्रेंच के कैथरिन जो कि राम राम इंडिया के फाउंडर है उन्होंने मिलकर जवाई ओर सांडेराव में योग व टूरिजम को नई दिशा में काम कर रहे है।जवाई बांध क्षेत्र में दो दिनों तक अपनी यात्राओं को पूरी करने के बाद शनिवार सुबह में सांडेराव में टूरिजम के लिए जगहों का निरक्षण किया
यहा विदेशी टूरिस्टो ने पुरातत्व सर्वेक्षण करते हुए अम्बिका मंदिर पहुंचे जहां पर सायरी देवी नटवर मेवाड़ा परिवार की और से देशी मक्की व खट्टी छाछ में पकाई हुई मेवाड की प्रसिद्ध राबड़ी की मनुहार कर अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान पर्यटको ने जयदेवसिह राणावत से मिलकर विस्तृत जानकारी जुटाई ओर ग्रमीणों से मिलकर जानकारी प्राप्त करते हुए यहां तलाब किनारे स्थित पौराणिक छतरियों व मन्दिरों को सभी टूरिस्टों ने सराहा उपस्थित महावीर मेवाड़ा के साथ रणजीत सिंह राणावत ने गांव का भृमण करवाया, उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार नटवर मेवाड़ा तथा सवाराम देवासी ने विस्तार से जानकारी दी ।
जप-तप का स्थल हैं अम्बिका मंदिर :-हिरापुरी
संत मनसुख हिरापुरी महाराज ने कहा कि यह आश्रम जप-तप और साधना का पवित्र धार्मिक स्थल हैं यहां के प्रत्येक कण-कण में साध्वी की महक आज भी बरकरार हैं।
संत ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनां से बडो का आदर करना चाहिए, बुजुर्गो की सेवा ही ईष्वर की सेवा हैं, उनके चरणों में स्वर्ग हैं । हर मनुष्य को माता-पिता की सेवा करनी चाहिए सेवा ही सबसे बड़ा धर्म हैं।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA