सांडेराव-बिरामी जीएस पर कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत

PALI SIROHI ONLINE

नटवर मेवाड़ा

सुमेरपुर-बिरामी जीएस पर काम करते हुए कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत,ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का लगाया आरोप, मौत के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में,चिकित्सक ने मौत की पुष्टि करने के बाद मृतक के शव को मोर्चरी में नहीं रखकर ईलाज का दिखावा करने को लेकर प्राइवेट एम्बुलेंस से सुमेरपुर में लें गए।

साण्डेराव फिडर से जुड़े
बिरामी गांव में शनिवार सुबह जीएस पर बिजली की सप्लाई बंद करवाने‌ के बाद कार्य कर रहा था कि अचानक सप्लाई में करंट प्रवाहित हो जाने से जोरदार झटके के साथ काम करने वाला कर्मेंद्र जाटव झटके से दूर जा गिराऔर काफी देर तक छटपटाने के बाद मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई‌ तथा‌ साण्डेराव पुलिस भी मय पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंच यथा स्थिति से अवगत होकर करंट से घायल को साण्डेराव अस्पताल पहुंचाया।

इधर ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया,जिससे विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया वो सभी सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तब तक कर्मचारी कर्मेंद्र को 108 एम्बुलेंस से साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जा चुका था। यहा पर कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहन लाल चौधरी ने बिजली के करंट प्रवाहित से कर्मेंद्र को चैक कर उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद विधुत विभाग के अधिकारियों ने अपनी वाह वाही हासिल करने को लेकर मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को कर्मेंद्र को सुमेरपुर अस्पताल इलाज कराने को भेजा।जब एक वरिष्ठ चिकित्सक ने मौत की पुष्टि कर दी उसके बावजूद मृतक के शव को एक प्राइवेट एम्बुलेंस से सुमेरपुर महावीर अस्पताल में ले गए वहां भी चिकित्सकों ने उसकी मौत डेढ़ दो घंटे पहले होना बताया।

कमेंद्र पुत्र ओमप्रकाश जाटव पिछले 11 सालों से फालना, साण्डेराव व अब 6 सालों से बिरामी में कार्यरत हैं,आज शनिवार सुबह 9 बजे करीब बिरामी गांव में कर्मेंद्र जाटव जीएच पर विधुत संबंधित कार्य कर रहा था कि अचानक करंट प्रवाहित हो जाने से वह गंभीर रूप घायल होकर नीचे गिर गया जिसे साण्डेराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया फिर भी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों‌ ने मृत शरीर को इलाज़ करवाने व अपनी वाह वाही हासिल करने को लेकर मृतक कर्मेंद्र के शव को एक प्राइवेट एम्बुलेंस से सुमेरपुर अस्पताल में इलाज कराने को ले गए। इसको लेकर बिरामी गांव से मारवाड़ गोड़वाड़ जन कल्याण सेवा समिति अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत एवं महिपाल सिंह करणोत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने साण्डेराव अस्पताल पहुंच विधुत विभाग के प्रति रोष प्रकट किया।

साण्डेराव थाना अधिकारी भारत सिंह रावत ने बताया कि फिलहाल मृतक के शव को सुरक्षित मोर्चरी में रखवाया गया है सुबह उनके परिजनों के पहुंचने के बाद ही आगे की कार्यवाही होगी।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA