रेवदर में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शवः ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-रेवदर थाना क्षेत्र में कचरे के ढेर में नवजात का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर रेवदर पुलिस मौके पर पहुंची। मामला थाना क्षेत्र के लालपुरा गांव में शुक्रवार सवेरे का है।

रेवदर सीआई कपूराराम चौधरी ने बताया कि दांतराई-जसवंतपुरा मार्ग पर लालपुरा में सड़क पर पड़े कचरे के ढेर में एक नवजात का शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने शव को दांतराई के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने आस-पास जानकारी जुटाने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई जानकारी नहीं मिली है। सीआई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

वहीं, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश सांखला ने बताया है कि नवजात के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। नवजात के नीचे का भाग नोंचने के चलते पूरी तरह क्षत विक्षत था, आगे की जानकारी के लिए डीएनए सैंपल भिजवाए गए है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने नवजात का अंतिम संस्कार किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA