
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
भक्तराज रमेश ओसवाल एवं भक्त परिवार पहुंचे श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम ट्रस्ट कमेटी व ग्रामीणों ने किया भव्य बहुमान– चौधरी
देसुरी।। श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम भक्तराज रमेश ओसवाल एवं भक्त परिवार जुनी धाम पहुंचे जहां दर्शन कर देश प्रदेश एवं परिवार की खुशहाली की कामना की शुक्रवार को श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम ट्रस्ट कमेटी व सोनाणा ग्रामीणों के सानिध्य में बैठक आयोजित कर सोनाणाधाम के आधार स्तंभ व भक्त शिरोमणि औंकारमल भंडारी की प्रेरणा से चहुंमुखी विकास करवाने वाले पुना भक्त परिवार का भव्य बहुमान किया गया। ट्रस्ट कमेटी सचिव डुगाराम चौधरी ने बताया कि बैठक में पुना भक्त परिवार की ओर से श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम मंदिर पर चांदी के चढ़ावे व श्रद्धालुओं की सुविधाओं में करोड़ों रुपए खर्च करने वाले भामाशाहों का साफा, माला व तिलक से बहुमान किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भक्तराज ओसवाल ने ट्रस्ट समिति एवं समस्त ग्रामीण का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि ट्रस्ट कमेटी एवं एवं ग्रामीण हमेशा की तरह सहयोग करते रहे तो चौमुखी विकास के लिए भामाशाहों की कमी नहीं है हमारे प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय ओंकारमलजी भंडारी द्वारा लगाई गई यह विकास जोत हमेशा चलती रहेंगी। इस अवसर पर श्री सोनाणा खेतलाजी जुनीधाम ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष जीवाराम प्रजापत,सचिव डुगाराम , कोषाध्यक्ष फुसाराम देवासी केसाराम देवासी सहित पदाधिकारी, सदस्य, ग्रामीण एवं भक्त परिवार रमेश ओसवाल, विनोद कुमार परमार, प्रमोद पालरेसा, अभिजीत लुक्कड, सोहनराज परमार सहित कई लोग मौजूद ग्रामीण व ट्रस्ट कमेटी सदस्य गणमान्य व्यक्ति भक्त मौजूद रहे।
फोटो संलग्न
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA