
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-विधानसभा चुनाव को लेकर भीनमाल पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत शुक्रवार को अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 388 कार्टून अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की है। बरामद शराब की कीमत 15.65 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस निरीक्षक रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि पहली कार्रवाई शहर के करड़ा रोड, बालसमंद तालाब के पास नाकाबंदी के दौरान की। जहां पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली। जिसमें से 50 कार्टून बीयर सहित कुल 192 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद पाई गई।
उक्त अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद कर आरोपी अशोक कुमार पुत्र भागीरथराम विश्नोई निवासी बलाना को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह दूसरी कार्रवाई में टीम ने करडा रोड पर नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली तो पिकअप में कुल 196 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई।
आरोपी सुरेश कुमार पुत्र भैराराम विश्नोई निवासी सरनाऊ पुलिस थाना सांचौर को गिरफ्तार किया गया। दोनों तस्करों के खिलाफ अलग-अलग आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA