भीनमाल कृषि मंडी के आगे पानी निकासी की समस्याः एसडीएम ने लिया जायजा, स्टेट हाईवे में डलेगी पाइप लाइन

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-भीनमाल में सूरजपाल सिंह कृषि उपज मंडी समिति में बरसाती पानी के निकासी को लेकर उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी ने अधिकारियों के साथ मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भीनमाल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि पानी के निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कृषि मंडी में हर वर्ष बारिश के मौसम में बरसाती पानी जमा हो जाता है। इन दिनों भीनमाल रामसीन स्टेट हाईवे निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में कृषि मंडी के आगे रोड 3 फीट तक लेवल उपर हो जाएगा। जिसके कारण व्यापारियों को और परेशानी झेलनी पड़ेगी।

व्यापारियों द्वारा समस्या उपखंड अधिकारी को बताने के बाद शुक्रवार को उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी ने व्यापारियों के साथ कृषि मंडी में मौका स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान एसडीएम ने स्टेट हाईवे के सहायक अभियंता को मौके पर बुलाकर बनने वाली सड़क में पाइप डालने के निर्देश दिए ताकि पानी की निकासी हो सके। इस अवसर पर दिनेश दोशी, अरविंद सेठ, हीरालाल, बगदाराम घांची, नारायण बंजारा सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA