VIDEO-बाली पुष्पेंद्र सिंह सिरोही ओटा राम देवासी पिंडवाड़ा समाराम सुमेरपुर जोराराम के समर्थको ने टिकट मिलने को लेकर जश्न मनाया

PALI SIROHI ONLINE

पिंटू अग्रवाल/खीमाराम मेवाड़ा/नटवर मेवाड़ा/जगदीश सिंह गहलोत

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी की दूसरी सूची जारी दूसरी सूची में 83 प्रत्याशियों के नाम जारी किए पूर्व में जारी पहली सूची में बीजेपी ने 41 प्रत्याशी के टिकट फाइनल किए थे वही आबू पिंडवाड़ा बाली विधानसभा से पुष्पेंद्र सिंह राणावत पर बीजेपी ने इस बार पुनः भरोसा जताया है भरोसा जताते हुए पुष्पेंद्र सिंह राणावत को बाली से बीजेपी प्रत्याशी बनाए जाने पर सेवाड़ी ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाते हुए पटाखे छोड़ पुष्पेंद्र सिंह राणावत नरेंद्र मोदी बीजेपी जिंदाबाद के नारों से जय घोष किया।

बाली विधानसभा में जश्न

सेवाडी में बाली विधायक पूष्पेन्द्रसिह राणावत एवं सिरोही विधायक ओटाराम देवासी को भाजपा से टिकट मिलने पर सेवाडी भाजपा कार्यकर्ता ने विक्रमसिह राणावत का मूहं मिठा करके खुशी जताई। जिसमें शामिल अखिल भारतीय देवासी रबारी रायका सेवा संस्थान हरिद्वार के मंत्री मोहन देवासी सवाराम देवासी भूराराम देवासी किसन भाई भाजयुमो अध्यक्ष सेवाडी हरिलाल देवासी पंचायत समिति सदस्य मोहन चौधरी मंडल अध्यक्ष लाला राम चौधरी किशोर भाई मेवाड़ा भगताराम अशोक देवासी खीमाराम नरींगाराम रामाराम खेताराम चेनाराम नाथाराम जोगाराम शंकर उत्तम मेवाडा किशोर मेवाडा सहित देवेन्द्र सिद्दावत फालना और रमेश शाह व वेलार विकास संघ के अध्यक्ष कान सिंह वेलार और नाना बीजेपी मण्डल सहित पुरे क्षेत्र में कार्यकर्ताओ ने ख़ुशी मनाने का क्रम जारी है। वही पूर्व प्रधान सामता राम गरासिया मिरगेश्वर सरपंच छेल सिंह चौहान बाली उप प्रधान महावीर सिंह चौहान जिला परिषद सदस्य जयंती लाल मीणा भन्दर पूर्व सरपंच दिनेश मीणा एडवोकेट हेमंत बोहरा काकराड़ी सरपंच राजाराम गरासिया लूंडारा सरपंच ज्वारा राम मीणा नाहर सिंह भाटून्द सरपंच प्रतिनधि मालाराम देवासी लालपुरा सरपंच कपुरा राम मीणा नेका राम गरासिया संग्राम सिंह वेलार दीपा राम गरासिया ठण्डीबेरी केसाराम गरासिया कुंडाल सरपंच प्रतिनधि पिन्टू गरासिया

बाली विधायक के समर्थको ने जश्न मनाया

सिरोही में भी जश्न

सिरोही में पूर्व सिरोही विधायक ओटा राम देवासी को बीजेपी ने इस बार पुनः प्रत्याशी बनाया है 2018 में ओटाराम देवासी सिरोही विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय संयम लोढ़ा से चुनाव हार गए थे परंतु पार्टी ने इस बार देवासी समाज के ओटाराम देवासी पर पुनः भरोसा जताया है ओटाराम देवासी के समर्थकों ने भी टिकट मिलने को लेकर जश्न मनाया

ओटाराम देवासी और पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के समर्थको ने जश्न मनाया

पिंडवाड़ा

पिंडवाड़ा में समाराम गरासिया जो लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं को इस बार पुनः प्रत्याशी बीजेपी ने बनाया है समाराम के समर्थकों ने नारेबाजी कर जश्न मनाया

सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत पर बीजेपी ने टिकट देकर पुनः भरोसा जताया है सुमेरपुर विधानसभा में जोराराम कुमावत के समर्थकों ने बीजेपी का ध्वज लहरा कर जश्न मनाया

जोराराम कुमावत के समर्थको ने जश्न मनाया

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA