अवैध खनन के 6 मामले पकड़े, एक महीने में 7 लाख की पेनल्टी वसूली, जिले में 90 मामले आए सामने

PALI SIROHI ONLINE

सोजत-पाली जिले के खनिज मुख्यालय खनिज विभाग सोजत की विजिलेंस और फॉर्मेट टीमों खनिज विभाग और कलेक्टर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अधीक्षक खनिज अभियंता जोधपुर के दिशा निर्देश अनुसार पाली जिले में अवैध बजरी खनन और अन्य खनिजों के निर्गमन को लेकर इस महीने कुल 90 प्रकरण दर्ज कर उनसे 68 लाख रुपए की पेनल्टी वसूल की गई है।

सोजत में 6 कार्रवाई 7 लाख की पेनल्टी खनिज अभियंता धीरज पंवार ने बताया कि उड़न दस्ते ने सोजत क्षेत्र में इस दौरान 6 जगह पर बजरी और अन्य खनिजों के अवैध खनन के 6 मामले पकड़े थे। जिसे करीब 7 लख रुपए की पेनल्टी वसूल की गई है।

जिले की सभी तहसीलों पर की कार्रवाई खनिज अभियंता पंवार ने बताया कि खनिज विभाग की टीम में लगातार रूप से खनिज कार्य अनुदेशकों के तत्वावधान में अवैध खनन पर नजर रख रही है। इस दौरान जैतारण क्षेत्र के समोखी की गांव में बजरी के अवैध खनन और सुमेरपुर, पाली, सोजत, मारवाड़ जंक्शन आदि क्षेत्रों में भी खनिज विभाग की सतर्कता टीम में अचानक नदी क्षेत्र में दबिश देकर वहां से अवैध बजरी से भरे डंपर, ट्रैक्टर के साथ बड़ी मशीन जब्त की है। इस मामले में खनिज विभाग की ओर से तकरीबन 90 से ज्यादा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध खननकर्ता से उसे 68 लख रुपए की पेनल्टी वसूल की है।

समोखी की खनिज विभाग की चौकी स्थापित खनिज अभियंता पंवार ने बताया कि जैतारण क्षेत्र में कड़ाई के बावजूद के बावजूद लगातार बजरी के अवैध खनन को खास तौर से रात में देखते हुए समोखी गांव के पास एक खनि कार्य अनुदेशक को तैनात कर चौकी स्थापित की गई है। इसके अलावा वहां पर एक गाड़ी के साथ 6 बॉर्डर होमगार्ड भी लगाए हैं। रात के समय जैतारण क्षेत्र में बजरी के अवैध खनन को रोकने के लिए खनिज विभाग की टीम लगातार गश्त कर रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA