
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-जिले में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र में रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पेट्रोल पंप से एक डंपर चोरी हो गया। चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पालड़ी एम निवासी शेर सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने कोटली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका डंपर रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पेट्रोल पंप पर शाम को करीब 7 बजे खड़ा करके घर चला गया। सुबह उठकर देखा तो उसका डंपर वहां पर नहीं था। इस पर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो पता चला रात करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चोर कार में बैठकर आए और उसका डंपर चोरी करके वहां से फरार हो गए। कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डंपर के साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
अनादरा पुलिस थाने में वडेची भटाना रेवदर निवासी प्रभु राम पुत्र काना रेबारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि वह उद्वारिया ग्राम पंचायत में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है। 9 सितंबर को ग्राम पंचायत कार्यालय उडवारिया के सामने से उसकी बाइक को कोई चोरी चुरा ले गया। बाइक चोरी होने के बाद से लगातार वह बाइक को सब जगह ढूंढता रहा, लेकिन बाइक कहीं नहीं मिली। पुलिस ने सवा महीने के बाद मामला दर्ज कर इस मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल मोड सिंह को सौंपी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA