
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सुमेरपुर। गांवों में देर रात तक फिजां में गूंज रही डांडियों की खनक। गुजराती गरबों पर खनक रहें हैं डांडिया, थिरक रहे कदम
साण्डेराव।शारदीय नवरात्रा महोत्सव को लेकर स्थानीय नगर सहित आसपास के गांवों में गरबों की धुम मची हुई हैं,देवी के मंदिरों में आज नवरात्री महोत्सव के छठे दिन आज मां कात्यायनी की विशेष पूजा अर्चना की गई,
यहां पर शाम ढलते ही गरबा कार्यक्रम व डांडिया आयोजन को देखने के लिए आस पास गांवों से बडी संख्या में ग्रामीणों का हुजुम उमड रहा है। विभिन्न स्थानों पर गरबा महोत्सव के तहत रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पांडालो में शाम ढलते ही गरबो की धमचक शुरू हो जाती हैं। यहां गरबा चौक में अंबे माता मित्र मंडल के संगीत सिंह राणावत,किशोर सैंन, जगदीश कुमावत,भोमाराम बड़वाल, नटवर सैंन, अशोक माली, गणपत सिंह राठौड़, सुंदर कांजाणी, धर्माराम कुमावत, महावीर मेवाड़ा, चंपालाल, भुराराम मालवीय, कैलाश कुमावत के सानिध्य में कार्यकर्ता व गांव के युवा युवतियों व महिलाएं देवी देवताओं के स्वांग रसकर रात्रिकालीन गरबा में गुजराती गरबो पर देर रात तक महिलाए व युवतियों के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी गरबा नृत्य कर खुब लुत्फ उठाते हुए आनंद लिया।

शारदीय नवरात्रा महोत्सव के तहत सिन्दरू गांव के अम्बे माता मंदिर प्रांगण में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष शैतान सिंह राणावत के सानिध्य में युवा-युवतियों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं के स्वांग रचा कर डांडियो की खनक के साथ देर रात तक नाचते झुमते हुए नजर आ रहे हैं। गायक कलाकारो की ओर से शानदार गरबो की प्रस्तुतीयों पर महिलाए व युवतियां सिर पर कलश धारण कर ताल से ताल मिलती हुई मनमोहक गरबा नृत्य कर रही है।
जिसे देखने के लिए दुर-दराज से ग्रामीणों का हुजम उमड रहा है।यहां विभिन्न स्थानों पर गरबा महोत्सव के तहत रंग-बिरंगी रोशनी से सजे पांडालो में शाम ढलते ही गरबो की धमचक शुरू हो जाती हैं सिन्दरू गांव के अम्बे माता मंदिर प्रांगण में नवयुवक मण्डल अध्यक्ष शौतान सिंह राणावत के सानिध्य में पिछले 40 वर्षों से चल रहे गरबा महोत्सव अब 41 वीं वर्षगांठ पर पूरे योवन में चल रहे हैं।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि यहा की पूरी व्यवस्थाएं मण्डल के कार्यकर्ता लुंबाराम देवासी, नरसिंह सुथार, नारायण लाल लुहार, महिपाल सिंह राठौड़, कृष्णपाल सिंह राठौड़,तेजाराम प्रजापत,नेहपाल सिंह राठौड़,कपुराराम मीणा,अशोक वैष्णव, भुपेंद्र देवासी सहित मण्डल के सदस्य व कार्यकर्ता ही संभालते हैं।
यहां पर गायक कलाकारो की ओर से शानदार गरबो की प्रस्तुतीयों पर महिलाए व युवतियां सिर पर कलश धारण कर ताल से ताल मिलती हुई मनमोहक गरबा नृत्य कर रही है। जिसे देखने के लिए सुमेरपुर उपखण्ड सहित दुर-दराज से ग्रामीणों का हुजम उमड रहा है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA