PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
गोडवाड़ संभाग की साहित्यिक संगोष्ठी सादड़ी में कल
सादड़ी 21 अक्टूबर | संस्थान सचिव / मंत्री जितेंद्रसिंह राठौड़, घाणेराव ने बताया कि
श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के सयुंक्त तत्वाधान में आगामी शनिवार 21 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे सादड़ी स्तिथ मुक्तिधाम परिसर में गोडवाड़ संभाग के पाली, जालोर, सिरोही क्षेत्र के साहित्यकार, लेखक, साहित्य प्रेमी, रचनाकार आदि एकदिवसीय इस संगोष्ठी में भाग लेंगे व साहित्य परिचर्चा करेंगे।
इस दौरान साहित्यकार आशा पाण्डेय ओझा की पहल पर एक नवाचार का प्रारंभ करने का आह्वान किया गया है जिसके अंतर्गत “पाठक से मिलिए” कार्यक्रम की शुरुआत करने की इच्छा जाहिर की गई जिसमे यह गोष्टी द्वितीय कड़ी के रूप में प्रारंभ होने जा रही है। लेखकों की पुस्तकों पर पाठकों द्वारा टिप्पणी एवं मूल्यांकन किए जाने के अंतर्गत इस कड़ी में भारुंदा क्षेत्र निवासी नवोदित साहित्यकार देवेंद्र कुमार की पुस्तक (उपन्यास) “मिट्टी के पाँव” तथा “बाकि हिस्सा” पर आलोचना /समीक्षा दिनेश सुथार (सूत्रधार) व सोमप्रसाद साहिल, शिवगंज द्वारा की जाएगी।
7 अक्टूबर को आशा पाण्डेय ओझा के प्रस्ताव पर बाली पुस्तकालय में संपन्न हुई एक साहित्य गोष्ठी में गोड़वाड़ के सभी साहित्यकारों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि ऐसे कार्यक्रम हऱ माह में दो बार आयोजित किये जाएँगे जिससे गोडवाड़ साहित्य व नवीन साहित्यकारों को पहचान मिले तथा नये व व युवा लेखकों को एक समृद्ध व व्यवस्थित मंच प्रदान किया जा सके।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार प्रो. डॉ. माधोसिंह इन्दा पूर्व प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, सुमेरपुर, मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद सुलेमान टॉक पूर्व अतिरिक्त शिक्षाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनंतनारायण सिंह निदेशक नोबेल स्कूल फालना, उपेंद्र जी श्रीमाली संरक्षक श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान घाणेराव व राघवेंद्र पाण्डेय निदेशक महावीर सी. से. स्कूल रानी के सानिध्य में यह साहित्यिक आयोजन किया जायेगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA