रानीवाड़ा पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तारः दो दिन में 11 लाख रुपए जब्त

PALI SIROHI ONLINE

रानीवाड़ा-रानीवाड़ा के सरहदी गांव रूपावटी में चुनाव को लेकर पुलिस और एफएसटी टीम की चौकी स्थापित की गई है। पिछले दो दिनों में टीम ने संदिग्धावस्था में नगदी का हेराफेरी करने पर 11 लाख जब्त करने में सफलता हासिल की है।

थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना और आदर्श आचार संहिता की पालना को लेकर गुजरात सरहदी रूपावटी पर स्थापित चौकी पर इंचार्ज और एफएसटी टीम प्रभारी ने गुजरात की ओर जा रहे वाहनों से 5 लाख 2 हजार रुपए बरामद किए। इसी तरह, गर्ग ने गुजरात की ओर जा रही कार में बैठे 5 व्यक्तियों से पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नही देने पर उनके कब्जे से 6 लाख रुपए, कार जब्त कर 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

सर्किल ऑफिसर पुष्पेन्द्र वर्मा ने बताया कि आमजन में भयमुक्त होकर अधिकाधिक मतदान करने को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए बीएसएफ टीम की ओर से विभिन्न गांवों और कस्बों में परेड और मार्च निकाला जा रहा है। साथ ही रात में गरबों में स्वीप को लेकर गीत गाकर लोगों को आकर्षित कर जागरुक किया जा रहा है। इस गीत को लेकर गरबों में लोग खासे उत्साहित नजर आते है।

एसपी सागर राणा और एएसपी जस्साराम बोस ने आमजन को अपील कर कहा कि गुजरात सरहदी रानीवाड़ा क्षेत्र होने से अक्सर व्यापार और आवाजाही ज्यादा रहती है। ऐसे में नगदी साथ में हो तो रसीद या अन्य सबूत का होना जरूरी है। शासन और प्रशासन व्यापारी को परेशान नहीं करना चाहता। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने का प्रयासभर है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA