मैंने टिकट नहीं मांगा, पाली की राजनीति में आने का कोई मूड नहीं-वैभव गहलोत

PALI SIROHI ONLINE

पाली-राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत गुरुवार देर शाम को पाली पहुंचे। उन्होंने नया गांव रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटी शोरूम के उद्घाटन प्रोग्राम और फिर नया हाऊसिंग बोर्ड स्थित माधवपुरम नगर में बनी क्रिकेट अकादमी उद्घाटन प्रोग्राम में हिस्सा लिया।

यहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि उन्होंने प्रदेश के किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मांगा है। और पाली की राजनीति में आने का उनका कोई मूड नहीं है। पार्टी द्वारा उन्हें चुनाव में उतारने के सवाल पर कहा कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने में हो रही देरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर बोलने के लिए अधिकृत्त नहीं है। इससे पहले उन्होंने यहां क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन में बोले हुए कहा कि अकादमी खुलने से पाली में अच्छे प्लेयर तैयार होंगे। क्रिकेट में यहां के युवा अच्छा भविष्य बना सकते है। इस दौरान यहां PPL (पाली प्रीमियम लीग) की ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष एश्वर्य सिंह कटोच, जिला क्रिकेट संघ सचिव धर्मवीरसिंह शेखावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, कांग्रेस नेता महावीरसिंह सुकरलाई, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यख ऐश्वर्या सांखला, पूर्व सभापति कुसुम सोनी, प्रकाश सांखला, आमीन अली रंगरेज, चंद्रवीरसिंह राजपुरोहित सहित कई जने मौजूद रहे।

बिना माइक दिया भाषण
एकेडमी के उद्घाटन समारोह में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत रात 10 बजे बाद पहुंचे। ऐसे में उन्हें व अन्य अतिथियों ने बिना माइक कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA