
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
पाली-आदर्श नगर में महिला के साथ हुई सनसनीखेज लूट की वारदात का पर्दाफाश डॉ. गगनदीप सिंगला IPS जिला पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया दिनांक 10.09.23 को सांयकाल के समय में आदर्श नगर पाली में महिला के हाथ से पर्स लूट की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए अज्ञात मुलजिमान व लूटे हुये पर्स व मोबाईल की तलाश हेतु अखिलेश शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली व जितेन्द्र सिह पुलिस उपधीक्षक पाली शहर के मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवीदान बारहठ नि.पु पुलिस थाना टीपी नगर के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- महावीरसिंह मु.आ. 279 पुलिस थाना टीपी नगर जिला पाली।
- जसाराम कानि. 611 टीपी नगर थाना जिला पाली।
- रामनिवास 1360 पुलिस थाना टीपी नगर पाली।
- विजय कुमार कानि. 837 पुलिस थाना टीपी नगर पाली।
- महेन्द्र कानि. 957 पुलिस थाना टीपी नगर पाली।
- जितेन्द्र कुमार कानि. 1015 पुलिस थाना टीपी नगर पाली।
- श्रवण कुमार कानि. 2027 पुलिस थाना टीपी नगर पाली।
घटना का विवरणः-दिनांक 10.09.2023 को प्रार्थीया रामकन्या मनिहार पत्नि राजेन्द्र कुमार मनिहार निवासी 135, आदर्श नगर, पाली (राज) ने एक रिपोर्ट पेश की कि मैं डाकघर के अल्पबचत खातों के कलेक्शन एजेण्ट के रूप में कार्य करती हूँ दि. 10-09-2023 को शाम करीब 8 बजे कलेक्शन का कार्य कर अपनी महिला साथी सीमा दायमा के साथ आई माता पार्क के सामने आदर्श नगर पहुँचे कि अचानक एक मोटर साईकिल पर सवार तीन युवक आये और मोटर साईकिल पर बीच में बैठे युवक ने मेरे हाथ से कसकर पकडे हुए पर्स को खींचकर भाग गये। इस पर्स में कलेक्शन किये हुए 26000 रुपये (छबीस हजार रूपये) नकद एवं एक मोबाईल था। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 162 दिनाँक 11.09.2023 धारा 392/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। पुलिस थाना टीपी नगर पाली की उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये और आसूचना सकंलन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से अज्ञात मुलजिमानो का पता कर मुलजिमान को गिरफतार किया गया। मुलजिमानो से गहनता से पूछताछ जारी है।
गिरफतारशुदा मुलजिम का विवरण:-
- पंकज पुत्र देवाराम जाति भाट उम्र 20 साल निवासी बंजारो का बास नया गाँव पाली।
- विक्रम पुत्र पन्नालाल जाति चौकीदार उम्र 19 साल, निवासी 297 चौकीदारों का बास नया गाँव पाली
- सुरेष उर्फ चिकिया पुत्र मोहनलाल जाति बंजारा भाट उम्र 19 साल निवासी जगतम्बा कॉलोनी चौकीदारों की गली नया गाँव पाली थाना टीपीनगर पाली जिला पाली
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA