
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली-सोजत हाइवे पर गुरुवार शाम को टाइल्स से भरा ट्रेलर सड़क से उतर कर करीब 70 फीट दूर खाई में पलट गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। हादसा ड्राइवर को नींद की झपकी आने से हुआ।
कोतवाल अनिल कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम को पाली-सोजत बाइपास पर किसान केसरी पेट्रोल पम्प के पास टाइल्स से भरा एक ट्रेलर सड़क से उतरकर खाई में जा पलटा। हादसे में ट्रेलर का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ड्राइवर दब गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अलवर जिले के सालाखेड़ा कोटकासिम निवासी 30 साल के मदनलाल गुर्जर पुत्र रामकुमार गुर्जर के रूप में हुई। मृतक नौरबी गुजरात से टाइल्स लेकर यूपी जा रहा था। इस दौरान संभवत नींद की झपकी आने से ट्रेलर असंतुलित होकर खाई में जा पलटा।
युवाओं ने दिखाई हिम्मत
हादसे में ड्राइवर मदन गुर्जर ट्रेलर के केबिन में बुरी तरह फंस गया। पास ही गैराज में काम करने वाले मोहम्मद इरफान दीपक कुमावत और भेराराम गुर्जर ने उसे ट्रेलर से बाहर निकाला और अपनी कार में डालकर बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA