पाली- सामूहिक निकाह सम्मलेन की तैयारियों का जायेजा,1 रूपये में होगा निकाह

PALI SIROHI ONLINE

पिन्टू अग्रवाल

पाली आज घोसी समाज भवन मे तैयारी का जायेजा लिया गया।
मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति पाली द्वारा आम मुस्लिम समाज प्रथम इज्तेमाई शादी (सामूहिक निकाह) सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है समिति के प्रवक्ता फारूक काका व मो यासीन सबावत ने बताया कि दिनांक 22 अक्टूबर 2023 रविवार को एक आम मुस्लिम समाज का प्रथम इज्तेमाई शादी 33 जोड़े का आयोजन घोसी समाज भवन पीएनटी कॉलोनी रामदेव रोड पर आयोजित किया जाएगा समिति के अध्यक्ष व संयोजक मेहराज अली चूड़ीघर व साबिर जोया तैयारी को लेकर सभी कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी जा रही हैं

समारोह के मुख्य अतिथि जनाब अनवर अली जी,जावेद अली जी सिरोहा
मात्र 1रु मे निकाह होगा कमेटी की तरफ से गिफ्ट के तौर पर जानिमाज,मसेरी,अलमारी,सिलाई मशीन, गैस का चूल्हा, बुरखा,पानी कैम्प,लड़की को निकाह का जोड़ा व चार जोड़े आदि गिफ्ट दिए जायेंगे।

इस सामुहिक विवाह सम्मेलन समारोह को सफल बनाने में सरफरस्त हाजी अहमद कादरी,हाजी शाकिर गोरी, हाजी ईस्माइल छिपा मोइन, अयूब गुडलक, सलीम एमडी, मेहराज अली,सबीर जोया,जावेद सिरोहा, शाहिद पिनु, सत्तार भाटी, अयुब सुलेमानी,इंसाफ सोलंकी, जाहीर मकरानी,अनवर भाई सोजत,राजू भाई नवाब,रफीक हब्बासी,लियाकत गौरी,रमजान सामरिया,परवेज अंसारी,गुलाम मुस्तफा, इमरान तंवर,आलमिन भाटी,आरिफ लोहार,नादिर अंसारी, खालिद कादरी,संजू,इरफान पठान,जावेद पठान,जावेद जिलानी, सद्दाम सिलावट,फिरोज सामरिया,अली रंगरेज,हुसैन,आरिफ, सदाम बेलिम सभी आदि जुटे हुए हैं।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA