
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
दंत चिकित्सक डॉ. सेजल राठौड़ ने देसुरी चिकित्सालय में पदभार ग्रहण किया क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने दी बधाई
पिता ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड द्वारा पुत्री डॉक्टर सेजल राठौड को दी जाइनिंग पिता पुत्री एक ही जगह मानवीय सेवा में अग्रणी क्षेत्र में हर्ष व्याप्त
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी डाॅ राठौड़ को सैकड़ो गणमान्य व्यक्तियों ने दी बधाई
देसूरी। राजकीय चिकित्सालय देसूरी में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड ने अपनी पुत्री सेजल राठौड को पिछले दिनों जब राजकीय आदेश पर पदभार ग्रहण कराया तो मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने तालिया की गड़गड़ाहट के साथ उत्साह वर्धन किया गौरतलब है कि मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राठौड पुर्व में कहीं सालों तक नारलाई में अपनी सेवाएं दे चुके हैं हाल ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के पद पर देसुरी में कार्यरत है खुशी के पल था जब एक पिता द्वारा अपने ही विभाग में अपने अधीनस्थ डाॅ के पद पर पदभार ग्रहण कराया। इस अवसर डॉ. सेजल राठौड़ का भव्य स्वागत समान किया गया। इस अवसर पर पिता डॉ. राजेश राठौड़ ने नवनियुक्त दंत चिकित्सक डॉ सेजल राठौड को साफा,योग गुरु बाबा मांगूनाथ महाराज ने शॉल ओढ़ाकर व हिमाक्षी राठौड़ ने माला पहनाकर सम्मानित किया गया। तो बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश राठौड़, डॉ.अशोक मोसलपुरी, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ.राकेश कुमार, नर्सिंग स्टाप – शेलंदरसिंह, नारायनलाल तवंर, पेमाराम सुथार, खेमराज, रणजीत मारू, घनश्याम भाटी, प्रवीण कुमार, जयंतीलाल, शेतान सिंह, नवीन कुमार, हरीश कुमार, उतमचंद, भंवरलाल मीणा, सुरेश निपल, किस्तुरचंद, हिमाक्षी राठौड़, गीता देवी, शोभा,सरोज, अनिता, जीवाराम, ओमप्रकाश, गणपत, ललित, मुकेश, आदि मौजूद रहे। वहीं इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत नारलाई , कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ विधानसभा अध्यक्ष भरत श्रीमाली मेल नर्स अशोक लौहार प्रकाश पुरी गोस्वामी जोगाराम देवासी कंचन भाटी नारलाई पुर्व सरपंच दौलत चौधरी सहकारी समिति अध्यक्ष मंगनाराम चौधरी जति भगाबाबा शिक्षक मनोहरसिंह गहलोत ठेकेदार जितेन्द्रसिंह गहलोत शिक्षक महेंद्रसिंह गेहलोत एडवोकेट राजेंद्रसिंह गहलोत विक्रमसिंह गहलोत सुरेन्द्र सिंह गहलोत सहित गहलोत परिवार ने डाॅ सेजल राठौड व डाॅ राजेश राठौड को बधाई दी।


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA